जगजीतपुर की पॉश कॉलोनी में शनिवार देर रात चार टस्कर हाथियों का झुंड घुस आया।। कॉलोनी में हाथियों को देखकर लोगों में दहशत बनी रही। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
शनिवार रात करीब 10:00 बजे जगजीतपुर पुलिस चौकी के पीछे से होते हुए चार टस्कर हाथियों का झुंड हरिद्वार लक्सर मार्ग को पार कर जगजीतपुर की पॉश कॉलोनी में घुस आया। कॉलोनी में चार जंगली हाथियों को देखकर लोगों में दहशत बनी रही। लोगों ने हाथियों को देखकर अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कई लोगों ने शोर-शराबा करते हुए हाथियों को खदेड़ने का भी प्रयास किया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी हाथियों को आते जाते देखा गया। सूचना पर वन विभाग के दरोगा गजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने शोर शराबा करते हुए रात्रि करीब 2:00 बजे चारों हाथियों को गंगा की ओर जंगल में खदेड़ लिया। हाथियों के जंगल में चले जाने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे