बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि 23 नवंबर को हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया गया कि समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु स्काई स्पेस इंटरनेशनल द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2022 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार, राजकीय आईटीआई कैंपस जगजीतपुर, हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा स्काई स्पेस इंटरनेशनल विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 23 नवंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियो सी.वी. (बायोडाटा) एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ साथ भारत सरकार के NSC पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
More Stories
रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में इंजीनियर डे का आयोजन किया गया
दीपशिखा संस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच की ओर से शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 31 अगस्त को होगी