हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में दवा फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री के अकाउंट सेक्शन में रखे कागजों में अचानक आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल उन सभी को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि फैक्ट्री में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. वहीं, इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एकम ड्रग्स की एक फैक्ट्री के बराबर में ही उसकी सिस्टर कंसर्न मैक्सक्योर नामक फैक्ट्री स्थित है. आज शाम करीब 5:30 बजे फैक्ट्री के अंदर पेपर सेक्शन में रखे कागजों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते फैक्ट्री के अंदर से लेकर बाहर तक धुआं फैल गया. जिसके बाद तत्काल सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई.हालांकि, इस दौरान फैक्ट्री कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया. जब तक दमकल विभाग की 3 गाड़ियां और सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आग बुझ चुकी थी. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने कहा आग के कारण कुछ कागजात और कार्यालय में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया. वहीं, इस हादसे से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
More Stories
हरिद्वार रोड पर चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के खिलाफ अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी ने सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार से संबंधित बैठक कर दिशा निर्देश दिये
मुख्यमंत्री धामी अचानक हरिद्वार दौरे पर पहुंचे