राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार में जिला पंचायत अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक प्रमुखों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 13 जबकि जिला पंचायत का चुनाव 14 अक्तूबर को होगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ही सभी छह ब्लॉक में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, उप प्रमुख , कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए चुनाव सम्पन्न होगा। इसमें सभी पदों के लिए 10 अक्तूबर को नामांकन के बाद इसी दिन जांच की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। 11 अक्तूबर को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, उप प्रमुख , कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए 13 अक्तूबर को ब्लॉक मुख्यालय में ही मतदान और मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए जिला मुख्यालय में मतदान और मतगणना 14 अक्तूबर को होगी। इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव करीब डेढ़ साल की देरी से सम्पन्न हो रहे हैं।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया