हरिद्वार जिला पंचायत की 11 सीटों पर अभी तक बीजेपी कब्जा कर चुकी है. अभी कुछ और सीटें जीतने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण और रानीपुर विधानसभा सीटों पर किया है.
बता दें हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की चारों सीटों पर कांग्रेस बुरी तरह से हारी है. यहां 4 में से 3 सीटें भाजपा और एक बसपा ने जीती है. उधर लक्सर में भी भाजपा 3 सीट जीती है. रानीपुर की दोनों सीटों पर भाजपा ने विजय हासिल की है.ग्राम प्रधान की 65 सीटों के नतीजे घोषित: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की मतगणना जारी प्रधान ग्राम पंचायत में कुल 316 पदों में से 187 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. जिसमें दो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. सदस्य क्षेत्र पंचायत में 218 सीटों पर 96 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. निर्विरोध निर्वाचित 3 हैं. सदस्य जिला पंचायत में कुल 44 सीटों पर अब तक मात्र 2 के परिणाम घोषित हुए हैं. जिला पंचायत मे जीत दर्ज कराने वाले कोटवाल आलमपुर से जितेंद्र कुमार हैं. जितेंद्र कुमार को 4637 मत प्राप्त हुए हैं. कल्याणपुर और नारसन कला से अरविंद राठी 5833 वोटों से अपनी जीत दर्ज की है. मतगणना स्थल पर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है. पुलिस प्रशासन लगातार मतगणना स्थल पर पैनी नजर बनाए हुए है. समय-समय पर आला अधिकारी मतगणना स्थल का जायजा भी ले रहे हैं.
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की