हरिद्वार नगर निगम को बेस्ट गंगा टाउन का अवार्ड

हरिद्वार: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम हरिद्वार को बेस्ट गंगा टाउन का अवॉर्ड मिला है. जिससे नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में उत्साह देखा जा रहा है. इस अवॉर्ड के पीछे अधिकारियों ने नगर निगम के तमाम सफाई कर्मचारियों और अपने पार्षदों का हाथ बताया है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल इससे भी बेहतर परिणाम हरिद्वार नगर निगम देगा.

नगर निगम और नगर पालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण देशभर में कराती है. जिसके तहत केंद्र की टीम नगर निगम और नगर पालिकाओं में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था के अलावा लोगों से भी नगर निगम कर्मचारियों की कार्य क्षमता के बारे में पूछताछ करती है. जिसके आधार पर सर्वेक्षण का रिजल्ट निकाला जाता है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें नगर निगम हरिद्वार को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे ज्यादा साफ सफाई से परिपूर्ण शहर माना गया है. इसलिए हरिद्वार को बेस्ट गंगा टाउन के खिताब से नवाजा गया है.

About Author