हरिद्वार: औद्योगिक नगरी भेल के फाउंड्री गेट के पास स्थित 132 केवी सब स्टेशन में सुबह अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि कई किलोमीटर दूर से न केवल धुंआ बल्कि आग की लपटें देखी जा रही थीं. इस सब स्टेशन में आग लगने के कारण एक बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
बता दें, भेल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए भेल का 132 केवी सब स्टेशन फाउंड्री गेट के पास स्थित है. इस स्टेशन से ही भेल फैक्ट्री और कैंपस में बिजली की आपूर्ति की जाती है. यही कारण है कि बिजली घर पर काफी दबाव भी बना रहता है. आज सुबह अचानक इस बिजलीघर के भवन के अंदर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. जब तक आग का पता बिजली घर में तैनात कर्मचारियों को चला, तबतक आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी.
आज बिजली घर में लगने के कारण इस पर काबू पाने में भी खासी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में बिजली के बड़े 18 पैनल जलकर राख हो गए हैं, जिस कारण फैक्ट्री और कैंपस में बिजली सप्लाई बाधित हुई है. फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को ही फिलहाल कारण माना जा रहा है.भेल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश मानिकतला का कहना है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. 18 पैनल इस आग की भेंट चढ़े हैं, जिस कारण फैक्ट्री के अंदर और कैंपस में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है. फैक्ट्री के अंदर और कैंपस में कई जगह बिजली को दोबारा चालू कर दिया गया है. अगले कुछ घंटे में सभी जगह आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया