अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिवस

रिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी के जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों के साथ केक भी काटा. इस दौरान रविंद्र पुरी ने कहा कि मोदी शेर हैं और वो जो चीते लाए हैं, वो दुश्मनों को खा जाएंगे.देश में सिर्फ बीजेपी ही रहेगी. कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां खत्म हो जाएंगी.

हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष की आयु पूरी कर 72 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए जन्मदिन उत्सव को उन्होंने मोदी 72 नाम दिया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केक काटा गया और उन्हें संतों ने शुभकामनाएं दीं. साथ ही यह कामना की गई कि आने वाले वर्षों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी तरीके से देश के लिए कार्य करते रहें और देश को उन्नति के मार्ग पर लेकर आगे ले जाते रहें.

गौर हो कि,पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश में आज से चीतों की वापसी हो गई है. शनिवार सुबह 2 हेलीकॉप्टरों से मध्य प्रदेश में कुनो नेशनल पार्क के पास पालपुर में विदेश से आए मेहमान उतरे. देश में विलुप्त घोषित होने के सात दशक बाद भारत में फिर से चीतों की एंट्री करवाई गई है. विशेष इंट्रोडक्शन प्लान के तहत एक विशेष विमान में ये चीते नामीबिया से ग्वालियर पहुंचे थे. इसके बाद इन्हे कूनो नेशनल पार्क लाया गया. 10 घंटे की यात्रा के बाद चीतों को लेकर ग्वालियर के महाराजा एयरबेस से सिंधिया अपने साथ चिनूक हेलीकॉप्टर में लेकर पहुंचे.

About Author