देहरादून। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पदों पर हुई परीक्षा को लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाने का प्रस्ताव धामी कैबिनेट ने पास किया गया , कुल मिलाकर ऐसे 7000 पद हैं जिनकी भर्ती अब लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाई जायेगी , इन पदों में से कुल मिलाकर 5340 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी तो किया गया था लेकिन परीक्षा नही करवाई गई , वहीं 1127 पदों पर विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया था , कैबिनेट के इस निर्णय से 5 भर्ती परीक्षाएं ऐसी भी प्रभावित हुई हैं जिनके 770 पदों पर परीक्षा हुई थी लेकिन अब उसे निरस्त कर दिया गया है ।
1 : वाहन चालक
2 : कार्यशाला अनुदेशक
3: पुलिस रैंकर्स
4 : मत्स्य निरीक्षक
5 : पुलिस आरक्षी
इस दौरान कैबिनेट की ब्रीफिंग करते हुए सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि उन सभी विद्यार्थियों ने जिन्होंने पहले फीस जमा की है उनसे दोबारा फीस नहीं ली जाएगी ।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया