उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगी करोना की रफ्तार

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 346 नए मामले सामने आए हैं वहीं सोमवार को 275 मामले सामने आए थे। वही चिंताजनक है कि राज्य में आज तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे।राज्य में आज कोरोना के 346 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1925 पहुंच गई है।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 346 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 85 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 11.91% पर पहुंच गई है।

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 188 ,हरिद्वार से 53, नैनीताल जिले में 40, उधमसिंह नगर से 06, पौडी से 07 ‘ टिहरी से 07 , चंपावत से 02 , पिथौरागढ़ से 01 , अल्मोड़ा 08, बागेश्वर से 05, चमोली से 05 , रुद्रप्रयाग से 03 ,उत्तरकाशी से 21 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में अब तक कुल 98473 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 92760 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3494 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 294 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.20 प्रतिशत है।

About Author