यहां ऋषिकेश- शिवपुरी मार्ग पर खारा स्रोत के पास बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां यात्रियों से भरी डबल डेकर बस मुनी की रेती पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास पलट गई। बस में 60 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं जबकि एक महिला यात्री की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक
दुर्घटना वृहस्पतिवार सायं करीब पांच बजे हुई। बलिया उत्तर प्रदेश से करीब 60 से अधिक यात्री एक डबल डेकर बस में सवार होकर नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आए थे, उन्होंने हरिद्वार में जल भरा उसके बाद नीलकंठ के लिए रवाना हुए। बस को भद्रकाली होते हुए मुनिकी रेती पार्किंग में आना था। भद्रकाली से आगे अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए।
अनियंत्रित बस पहले एक पोल से टकराई, जिसके बाद जबरदस्त टक्कर के साथ पहाड़ी से टकराकर घिसटते हुए कुछ आगे जाकर रुक गई। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। घायलों को 108 आपातकालीन सेवा से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें एक महिला की मौत हो गई है ,जबकि दुर्घटना में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। जिनमें 15 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया