हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में आम के बाग में काम देने का वादा करके महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना सिडकुल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह 03 जुलाई को मजदूरी करने के लिए डेंसो चौक से औरंगाबाद में एक किसान के आम के बाग में गई थी, जब वह काम खत्म करने के बाद वापस आ रही थी तभी उसे रास्ते में हजाराग्रांट के रहने वाले पीरु, अब्दुल और वाजिद मिले, उन्होंने कहा कि उनके बाग में भी कुछ आम पेटियों में भरवाने हैं जिसके बदले में उसे ₹500 दिहाड़ी देंगे कहकर अपने साथ ले गए और जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और फिर जंगल में ही छोड़ कर चले गए। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की