हरिद्वार। राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर बृहस्पतिवार को पूरे उत्तराखण्ड में एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ श्री पुष्कर सिंह धामी मा0 मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन, मा0 मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय देहरादून से किया।
हरिद्वार में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम में किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान एवं जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने ग्राम पंचायत-विशनपुर कुण्डी, अलीपुर, गैंडीखाता, रसूलपुरमीठीबेरी, लालढांग, गढ़, आन्नेकी हेतमपुर तथा अलीपुर इब्राहिमपुर के लाभार्थियों-सुश्री सुमन पाल, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री मेहरबान, श्री मांगेराम, सुश्री शकीला, श्री रूख्शार सहित कुल 51 को प्रतीकात्मक रूप में आवास की चाबी, शुभकामना-पत्र एवं मा0 मुख्यमंत्री की ओर से रसोई घर की सामग्री खरीदने हेतु चैक वितरित किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री आदेश चौहान रानीपुर विधायक ने मा0 मुख्यमंत्री, प्रदेशवासियों एवं लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरन्तर जन-कल्याणकारी कार्य करती रहेगी, जिससे उत्तराखण्ड नई-नई ऊंचाईयों को छंुयेगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश के अन्दर सभी को अपनी छत मिले तथा कोई भी व्यक्ति झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देय हर व्यक्ति को अपनी छत उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लगभग 1400 लोगों के आवास तैयार हुये हैं, जिनको चाबी देने का काम पूरे जनपद में आज किया जा रहा है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम पहुंचने पर मा0 विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान एवं जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, श्री राजेश, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार डिपो की बस ईट से भरे ट्रक से टकराई
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई
जिलाधिकारी ने हरिद्वार तहसील का औचक निरीक्षण किया