यदि आपको बैंकों में काम है तो आज ही उसे निपटा लें, क्योंकि अगले तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंककर्मी पांच दिन बैंकिंग के साथ पेंशन के पुनर्निर्धारण को लेकर 27 जून को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।
बैंक के काम निपटाने के लिए उपभोक्ताओं के पास केवल आज ही का दिन है। वरना उपभोक्ताओं को बैंक के काम निपटाने के लिए तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा। हड़ताल से पहले दो दिन अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 को जून माह का अंतिम शनिवार और 26 जून को रविवार है। ऐसे में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक हड़ताल से हरिद्वार जनपद की करीब 120 के बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। शुक्रवार को बैंकों में काम होगा।

More Stories
भारत आए रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र का निधन
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की आंधी में उड़ा विपक्ष