उत्तराखंड के आईएएस आईएएस डॉ. रामविलास यादव के लखनऊ के ठिकानों पर विजलेंस उत्तराखंड ने छापे मारी की है। अन्य जिलों में भी राम विलास के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सूचना के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति का मामला है।आईएएस डॉ. रामविलास यादव के पुरनिया स्थित दिलकश विहार रानी कोठी सीतापुर रोड लखनऊ, गुड़म्बा, कुर्सी रोड स्थित जनता विद्यालय में विजलेंस उत्तराखंड ने छापे मारी की है। छापेमारी की कार्रवाई अभी चल रही है। इसके अलावा प्रदेश के गाजीपुर जिला, गाजियाबाद जिला व उत्तराखंड के ठिकानों पर भी विजलेंस ने छापेमारी की है।
राम विलास के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस है। रामविलास पूर्व में सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण और एडिशन डायरेक्टर मंडी परिषद रह चुके हैं। रामविलास वर्तमान में ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।सामाजिक कार्यक्रता हेमंत कुमार मिश्रा की शिकायत पर विजलेंस उत्तराखंड ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
ऋषिकुल मैदान में आयोजित मेले में जनता का शोषण हो रहा : व्यापारी नेता
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डो की जांच में हजारों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड पाए
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई