हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील हरिद्वार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मंे आज कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-एक दिन, तीन दिन, एक सप्ताह आदि प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय, के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने विगत तहसील दिवस में प्राप्त हुई जन-शिकायतों के निस्तारण बारे में भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें।तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में पेंशन प्रकरण, बकाया वेतन, जमीन की पैमाईस, स्ट्रीट लाइट लगाये जाने, राशन कार्ड बनवाने, उत्तरजीवी प्रमाण पत्र बनाये जाने, अतिक्रमण हटाने,, नाले की सफाई, भूमि सम्बन्धी विवाद निपटाने, पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जाना, भूमि पर कब्जा दिलाने आदि से सम्बन्धित जन-शिकायतें प्राप्त हुईं।
More Stories
हरिद्वार डिपो की बस ईट से भरे ट्रक से टकराई
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई
जिलाधिकारी ने हरिद्वार तहसील का औचक निरीक्षण किया