हरिद्वार। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ फर्जीवाड़ा करने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, चारधाम यात्रा की बुकिंग के नाम पर और हेली सर्विस की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर यात्रियों से ठगी करने के बाद इस बार ठगो ने ऑनलाइन राज्य अतिथि गृह डाम कोठी की फर्जी वेबसाइट बनाकर उसको भी बुक कर दिया है और यात्रियों से पैसे ठग लिए हैं, जब इसकी जानकारी यात्रियों द्वारा डाम कोठी के व्यवस्थापक गिरधर प्रसाद बहुगुणा को दी गई तो उनके द्वारा शहर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।बता दें कि डाम कोठी राज्य का अतिथि गृह है यहां पर आम यात्रियों के रुकने की व्यवस्था नहीं है, यहां पर राज्य के गेस्ट और वीवीआईपी के लिए आरक्षित है जोकि देहरादून राज्य संपत्ति विभाग या जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा गेस्टो के लिए आरक्षित की जा सकती है।
More Stories
हरिद्वार डिपो की बस ईट से भरे ट्रक से टकराई
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई
जिलाधिकारी ने हरिद्वार तहसील का औचक निरीक्षण किया