भीषण गर्मी को देखते हुए चारधाम यात्रियों के लिए बनाए जा रहा वातानुकूलित पंजीकरण केंद्र

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा अपने चरम पर है, बड़ी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं, इस बार यात्रा के लिए राज्य सरकार ने पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। हरिद्वार में 15 जून तक चारधाम यात्रा के पंजीकरण के स्लॉट फुल होने से यात्री परेशान हैं जिसको देखते हुए पंतदीप पार्किंग में स्पेशल कोटे में पंजीकरण शुरू किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, भीषण गर्मी में यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा पंतदीप पार्किंग में 100000 वर्ग फुट एरिया में जर्मन हैंगर टेंट में वातानुकूलित पंजीकरण केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया गया है, इसके बन जाने के बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, पंजीकरण के लिए वेट करते समय यात्री आराम से यहां बैठकर समय गुजार सकेंगे।

About Author