हरिद्वार के वार्ड नंबर 60 हरीलोक से इन्होंने किया नामांकन पत्र दाखिल

हरिद्वार।हरिद्वार के वार्ड नंबर 60 हरीलोक के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राजन मेहता ने आज नामांकन दाखिल किया है । राजन मेहता के प्रस्तावक संदीप धीमान के अलावा बड़ी संख्या में हरीलोक कॉलोनी की जनता एवं व्यापारी तहसील में पहुंचे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी राजन मेहता ने कहा कि हरीलोक
वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करूंगा वार्ड की जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बिजली, पानी, सीवर एवं वार्ड की नियमित सफाई व्यवस्था पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा। वार्ड की जनता ने जीत दिलाई तो निश्चित तौर पर हरीलोक कॉलोनी का चहुमुखी विकास करूंगा।

वही अपने स्वर्गीय गुरु पूर्व विधायक अमरीश कुमार की विकासवादी सोच को आगे बढ़ाने में हर संभव कोशिश है की जाएंगी। जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जाएगी। जनता ने आशीर्वाद दिया तो जनता की उम्मीदों पर निश्चित रूप से खराब करूंगा राजन मेहता ने यह भी कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है। जनता की जन समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरीलोक कॉलोनी के पार्षद रहे अर्जुन चौहान के निधन के पश्चात उपचुनाव की स्थिति पैदा हुई अर्जुन चौहान भी हमेशा ही जनता के हितों की लड़ाई लड़ते थे। व्यापारी नेता संजीव नैयर ने कहा कि राजन मेहता जनता की उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेंगे। मां गंगा के आशीर्वाद से हरीलोक कॉलोनी की जनता राजन मेहता को भारी मतों से जीत दिलाएगी। विशाल मेहता, संदीप चौहान, नीरज चौहान ने राजन मेहता को बधाई देते हुए कहा कि हरीलोक कॉलोनी की जनसमस्याओं के निराकरण में राजन मेहता भरपूर सहयोग करेंगे। युवा कर्मठ इमानदार राजन मेहता को जनता का प्यार अवश्य मिलेगा। तहसील परिसर में राजन मेहता के नामांकन के बाद भारी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ी रही हरि लोग कॉलोनी के लोगों ने राजन मेहता का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया

About Author