हरिद्वार। मंगलवार की देर रात्रि बाबा रामदेव की पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड पदार्था में अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, आग हर्बल फाइड पार्क के मसाला प्लांट में लगी थी और जिस समय आग लगी फैक्ट्री में कार्य नहीं हो रहा था, आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की ओञ्च गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक मसाला फैक्ट्री जलकर रालह हो गयी थी ,बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री की छत तक गिर गयी।
आग लाखों रुपए का सामान जला कर राख हो गया मगर गनीमत रही कि पास में नमकीन और पापड़ की फैक्ट्री भी थी अगर उन तक आग को पहुचने से रोकने में सफल रहे ,फियोहाल आग में नुकसान का आकलन नही हो पाया है पर लाखों का नुकसान होना माना जा रहा है ।
आपको बता दें कि पदार्था स्थित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, यूनिट-3, जिसमें की पतंजलि के बड़े स्तर पर मसाले तैयार किए जाते हैं इस यूनिट में रात्रि करीब 2 बजे अचानक आग लग गई, सूखे मसाले होने के कारण आग ने देखते ही देखते पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया और पूरा प्लांट धू-धू कर जल उठा। इस अग्निकांड में इस यूनिट को भारी नुकसान हुआ है आग की तपिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूनिट की छत तपिश के चलते नीचे आ गिरी लेकिन किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना पर सीएफओ हरिद्वार और अन्य अधिकारी भी भी मौके पर पहुंच गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया