सीएम धामी का आरटीओ कार्यालय पर औचक निरीक्षण

आज देहरादून से मिली बड़ी खबर  बुद्धवार को  देहरादून राजधानी में स्थित राजपुर रोड में आरटीओ कार्यालय में पहली बार किसी सीएम ने यहां छापा मारा। मिली ताजा रिपोर्ट के मुताबिक  देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचकर सीएम ने औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान पिछले लंबे समय से देहरादून आरटीओ की मिल रही शिकायतों मिल रही थी। जिस पर आज बुद्धवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने आरटीओ आफिस पहुंचे वही, इस अचानक निरीक्षण करने पर दोषी पाए जाने के बाद आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है।  वही, हैरान करने वाली बात ।यह है कि इस वक्त चारधाम यात्रा के पीक सीजन है। और जिम्मेदार आधिकारी यहा लापरवाही बरत रहे है।

इस दौरान बताया गया है कि देहरादून के आरटीओ ऑफिस से 80 कर्मचारी और अफसर गायब थे। साथ ही मौके पर मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया।  उन्होंने मौके पर ही देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया। वही, अनुपस्थित 80 कर्मचारियों और अफसरों का 1 महीने का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं।

वही इस दौरान मुख्यमंत्री ने पाया कि आरटीओ कार्यालय देहरादून  पर आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9.00am बजे से मौजूद थी।वही इसी के साथ  कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर देहरादून  आरटीओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30am होने के बावजूद मौजूद नहीं थे। वही  हैरान करने वाली बात ये थी कि इस वक्त चारधाम यात्रा के पीक सीजन में वही इस आरटीओ के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम  धामी को आरटीओ के 80 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

इस अवसर पर RTO कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।  वही इसी के साथ  परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

About Author