हरिद्वार। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद गैंडी खाता के पटवारी रामनाथ को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी रामनाथ का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पटवारी एक व्यक्ति के घर जाकर उससे पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि पटवारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच तहसीलदार हरिद्वार को सौंप दी गई है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
कनखल थाना क्षेत्र गोलीकांड में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस ने गोकशी पर एक्शन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
ज्वालापुर क्षेत्र में 2 सालों ने मिलकर जीजा पर गंभीर हमला किया