यात्रा सीजन शुरू होने से पहले हरिद्वार में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. इस दौरान पूरे हरिद्वार क्षेत्र में जहां पर भी बाहरी और स्थानीय लोगों के जरिए अतिक्रमण गया है उसको प्रशासन की तरफ से हटाया गया है. जो लोग अपना सामान नहीं हटा रहे हैं, उनका सामान नगर निगम की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर जब्त कर रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं उनका सामान तुरंत जब्त किया जाए. वहीं, हरिद्वार एसडीएम के जरिए मुनादी कर लोगों को वार्निंग भी दी जा रही है कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है वो जल्द अपना सामान हटा ले नहीं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि, ”अगले महीने से चार धाम की यात्रा प्रारंभ हो रही है और हरिद्वार को चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहा जाता है. जो भी तीर्थयात्री देश विदेश से आते हैं वो हरिद्वार में आकर हर की पैड़ी पर मां गंगा का स्नान करके अपनी यात्रा की ओर प्रस्थान करते हैं. हरिद्वार के रोडिबेलवाला और हर की पैड़ी क्षेत्र में बाहर से काफी लोग यहां पर आ गए थे इसलिए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर निगम डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की एक संयुक्त टीम बनाकर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उन्हें यहां से हटाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस को ये रिस्पांसिबिलिटी दी गई है की एक बार अतिक्रमण हटने के बाद दोबारा अतिक्रमण ना हो.”
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया