मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अब राज्य में बड़े पैमाने पर सघन सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद राज्य के प्रत्येक जिले में पुलिस रोजाना सत्यापन अभियान की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेगी। इस दौरान राज्य में 10 सालों से रह रहे लोगों, रेहड़ी, पटरी वालों और किरायेदारों का सत्यापन किया जाएगा।
इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर ऑपरेशन मर्यादा अभियान भी पुलिस शुरू करने जा रही है। तीर्थ हुआ पर्यटन स्थलों पर अमर्यादित लोगों को मर्यादा सिखाने के लिए पुलिस ने सभी जिलों में ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया जाएगा। इस ऑपरेशन के तहत धार्मिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वाले हुड़दंग करने वाले और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया