जिले में चारधाम यात्रा के लिए फोटोमैट्रिक पंजीकरण सेवा शुरू

चारधाम यात्रियों के लिए फोटोमैट्रिक पंजीकरण शुरू प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला पर्यटन विकास केंद्र में पहला पंजीकरण केंद्र खोल दिया गया है। केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले के लिए पांच लोगों ने पंजीकरण भी करा दिया है।कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा छह मई से शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा में धर्मनगरी से भी बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है। इसलिए यात्रियों को पर्यटन विभाग की ओर से फोटो मैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था की जाती है। जिससे यात्रा सीजन में यात्री धर्मनगरी से ही पंजीकरण कराने के बाद सीधे चारधाम यात्रा करते रहे। इसके लिए रेलवे स्टेशन और जिला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय के परिसर में फोटोमैट्रिक पंजीकरण किया जाता है।

जिला पर्यटन विकास केंद्र में पंजीकरण केंद्र शुुरू कर दिया गया है। केंद्र पर दिव्यांग यात्रियों के लिए शौचालय पर रैंप बना दिया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि अभी चारधाम यात्रा के पंजीकरण कराने वाले यात्री बेहद कम संख्या में आ रहे हैं। लेकिन पंजीकरण की व्यवस्था शुुरू कर दी गई है। रेलवे स्टेशन पर भी जल्द पंजीकरण केंद्र स्थापित कर दिया जाएगा।

About Author