पहाड़ों में धधक रहे जंगलों और फायर सीजन को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड में है। जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग के फायर वाचर लगातार गश्त कर रहे हैं। साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और वन विभाग की रेंजों में फायर लाइन का फुगान कर दुरुस्त कर दिया गया है।फायर सीजन को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और वन विभाग में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज में 118 किलोमीटर की फायर लाइन का फुगान कर दुरुस्त कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में सबसे लंबी करीब 462 किलोमीटर की फायर लाइन पर झाड़ियों और घास को साफ कर फुगान कर दिया गया है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की हरिद्वार रेंज में भी 44 किलोमीटर लंबी फायर लाइन का फुगान किया गया। इसी के साथ सभी रेंज कार्यालयों की चौकियों में वायरलेस सिस्टम सहित तमाम संचार उपकरणों को एक्टिव मोड में रखा गया है। ताकि जंगल में होने वाली आग की घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके। श्यामपुर रेंज स्थित फायर क्रू-स्टेशन को भी एक्टिव मोड में रखा गया है। विभाग के करीब 100 फायर वाचर जंगल को आग से बचाने के लिए लगातार गश्त भी कर रहे हैं। डीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि फायर सीजन को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड में है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। फायर वाचर अपनी-अपनी बीट और रेंज में लगातार गश्त कर रहे हैं।

More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया