फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपये के घोटाले में विजिलेंस विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। डेढ़ साल की जांच के बाद आखिरकार मुख्य ठेकेदार सतबीर को गिरफ्तार कर लिया गया।मामले में नगर निगम के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। आखिरकार बिना काम किए नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले में विजिलेंस विभाग ने अमलीजामा पहना दिया है। इस पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी सतबीर ठेकेदार को विजिलेंस विभाग के एडिशनल एसपी अनिल यादव के नेतृत्व में हरिद्वार से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
वहीं अब इस पूरे मामले में कई बड़े नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी अभी पूरी जांच होनी बाकी है। जांच के बाद कई बड़े और अधिकारी इस पूरे मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं।
More Stories
रानीपुर क्षेत्र में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल में साजिश रची
हरिद्वार में 4 साल की बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया