वित्तीय घाटे को पूरा करने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने रुड़की डिपो का हरिद्वार डिपो में विलय कर दिया है। रुड़की डिपो से चलने वाली सभी 30 बसें अब हरिद्वार डिपो से संचालित की जाएंगी।हरिद्वार डिपो में पहले से ही 60 बसों का संचालन किया जा रहा है। रुड़की डिपो की 30 बसों को मिलाकर अब हरिद्वार डिपो से 90 बसों का संचालन किया जाएगा। रुड़की डिपो के अधिकतर कर्मचारी अब हरिद्वार डिपो में तैनात रहकर ही कार्य करेंगे।
हरिद्वार डिपो के एआरएम प्रतीक जैन ने बताया कि रुड़की डिपो की बसों को हरिद्वार डिपो से संचालित करने में कोई दिक्कत अथवा परेशानी नहीं होगी। हरिद्वार एक तीर्थ नगरी है यहां पर हजारों लोगों का आगमन प्रतिदिन बना रहता है। ऐसे में हरिद्वार डिपो से रुड़की डिपो की बसों का संचालन होने से तीर्थ यात्रियों और हरिद्वार वासियों को इसका लाभ भी मिलेगा।
More Stories
हरिद्वार में पर्यटन मंत्री के खिलाफ ट्रेवल्स व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड बाढ़ प्रभावित इलाकों को 1200 करोड़ का राहत पैकेज दिया
जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण किया