हरकी पैड़ी के बाहर नियमों का उल्लंघन कर खड़ी होने वाले दोपहिया वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। हरकी पैड़ी के बाहर बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है।यहां पर अब दो लाइनों में ही वाहन खड़े किए जाएंगे। यदि कोई भी वाहन लाइन से बाहर खड़ा मिला तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
चारधाम यात्रा और वीकेंड पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। हरकी पैड़ी के बाहर स्थित जूता स्टाल से लेकर हनुमान मंदिर के पास स्थित वॉच टॉवर तक स्थानीय लोगों के साथ ही पुरोहितों, पंडों, गंगा सभा के पदाधिकारियों व यात्रियों के दोपहिया वाहन खड़े होते हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने पर कई बार तो लोग अपने वाहनों को आड़े तिरछे करके ही खड़े कर चल देते हैं। ऐसे में यहां पर जाम लगने के साथ ही जगह भी कम पड़ जाती है। इसको लेकर अब नगर कोतवाली पुलिस ने वाहनों के खड़ा होने के लिए नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत अब दो लाइनों में ही बाइक व स्कूटी को खड़ा किया जाएगा। जिसके लिए मार्किंग कराई जाएगी। यात्री, पुरोहित, पंड़े व गंगा सभा के पदाधिकारी इन लाइनों के अंदर ही अपने वाहन खड़े करेंगे। यदि किसी का वाहन भी लाइन से बाहर मिलेगा तो तुरंत ही उसका चालान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वाहन को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
हरकी पैड़ी के आसपास यातायात व्यवस्था व वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। जूता स्टाल के पास मार्किंग कराई जा रही है। दो लाइनों में ही वाहन खड़े होंगे।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया