कोरोना काल की वजह से दो साल तक ठप पड़े व्यापार के बाद इस सीजन में हरिद्वार के व्यापारी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. कोरोना के कम होते प्रभाव को देखते हुए उन्हें इस साल ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है. जिसे लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न विभिन्न व्यापार से जुड़े व्यापारियों ने अपने सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार इस मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चार धाम यात्रा और कावड़ मेले को लेकर ये मीटिंग ली गई. इस बार बाहर से काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आगे भी और ज्यादा भीड़ आएगी. इसी को लेकर मार्केट में व्यवस्था बनाने, अतिक्रमण हटाने, और ई रिक्शा, ऑटो का संचालन को लेकर बात की गई ताकि पर्यटकों के आने पर ज्यादा जाम न लगे. इस बैठक में व्यापारियों के सुझाव लिए गए.
व्यापारियों और जिला प्रशासन की बैठक खत्म होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने बताया कुछ लोगों द्वारा शहर में अतिक्रमण किया हुआ है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सही रहे साफ-सफाई रहे और जो अतिक्रमण कुछ दुकानदारों ने किया हुआ है अपनी दुकानों के आगे टेबल लगा लेते हैं इसे सड़कों से हटाया जाएगा. सड़कों से गड्ढों को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी से कहा गया है. इन सड़कों को दुरुस्त करके गड्ढा मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है इस बार यात्रा सीजन अच्छा जाएगा. उन्होंने लोगों से भी सहयोग देने की अपील की.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया