हरिद्वार: दो दिन पहले धर्मनगरी घूमने आया हरियाणा के युवक की मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में फंदे से लटकी लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. धर्मशाला प्रबंधक ने बताया कि युवक दो दिनों पहले धर्मशाला में आकर ठहरा था. आज दोपहर तक कमरा ना खुलने पर उन्हें शक हुआ, जिसके बाद कमरा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कमरा अंदर से बंद था.
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो अंदर फंदे से लटका युवक का शव मिला. पुलिस ने वहां मौजूद आधार कार्ड से उसकी पहचान अभिनव सपरा, निवासी गांधी नगर, रोहतक, हरियाणा के रूप में की. मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. कोतवाली इंचार्ज राजेंद्र कठैत ने बताया कि मौके की वीडियोग्राफी कराने के बाद शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए भेज दिया. हालांकि, युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है.
More Stories
कनखल में जूना अखाड़ा के संत का शव फंदे पर लटका मिला
श्यामपुर पुलिस ने ₹ 50 लाख कीमत की स्मैक के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा