पांच राज्यों के चुनावी नतीजों कल सभी राज्यों में सख्त इंतजाम

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी गुरुवार 10 मार्च को घोषित होंगे. उससे पहले पांचों राज्यों में राजनीतिक हलचल तेज हो गो गई है.मतगणना से पहले मतगणना केंद्रों और स्ट्रांग रूम के बाहर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का आज से ही जमावड़ा लगा हुआ है. मतगणना को लेकर प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है. पुलिस-प्रशासन मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रहा. सबसे ज्यादा कड़ी सुरक्षा उत्तर प्रदेश में रहने वाली है. 10 मार्च को होने वाली मतगणना को देखते हुए यूपी में काफी सख्ती रहेगी.

यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि हमने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए कड़ी पाबंदी लगा रखी है. गुरुवार को स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7 बजे इलेक्शन ऑब्जर्वर्स और उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोले जाएंगे. काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी. संवेदनशील इलाकों में खास नजर रखी जाएगी.मतगणना के मद्देनजर, राज्य में कल पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है. इस कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी ओर उत्तराखंड में भी कल नतीजों का ऐलान किया जाएगा. हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा, हरिद्वार में तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं. सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है और जुलूस निकालने की मनाही है.

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि कल 8 बजे मतगणना शुरू होगी. अधिकारियों को 3-4 चरण की ट्रेनिंग दी गई है. वोटर हेल्पलाइन एप पर निर्वाचन आयोग से जैसे-जैसे अनुमति मिलती रहेगी मीडिया के लिए डाटा जारी किया जाएगा. मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है.

About Author