मोदी सरकार की पशुपालकों के लिए खास स्कीम

पशु क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत अगर कोई भी किसान गाय का पालन करता है तो उसको सरकार की तरफ से 40,000 रुपये प्रति गाय के हिसाब से दिए जाएंगे. वहीं, अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसको 60,000 रुपये प्रति भैंस के हिसाब से मिलेंगे. इसके अलावा अगर बकरी का पालन करते हैं तो सरकार किसानों को 4000 रुपये की मदद देगी. इसी प्रकार से अगर किसान सूअर का पालन किया जाता है तो उसे 16300 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे.

अगर किसी पशुपालक के पास गाय है तो वह 40783 रुपये प्रति गाय के हिसाब से लोन ले सकता है. बता दें यह लोन आपको किस्तों के रूप में मिलता है. पशुपाल को लोन की राशि 6 बराबर किस्तों में दी जाती है. आपको बता दें 6797 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से मिलता है.

आपको बता दें पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को भी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की तरह लॉन्च किया है. इस स्कीम में सरकार किसानों को पशुओं को पालने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है.

About Author