वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T 20 जीत भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने बुधवार को वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में छह विकेट से मात दी.ईडन गार्ड्न्स के मैदान पर मिली इस जीत के साथ ही टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस एक जीत से भारत के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हो गए हैंभारतीय टीम के लिए यह जीत काफी खास थी. टी20, टेस्ट और वनडे तीनों फॉर्मेट में मिलाकर यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 100वीं जीत है. भारत को यह ऐतिहासिक जीत अपने ही घर पर हासिल हुई है.

रोहित शर्मा अब तक 20 से ज्यादा टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. 20 से ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले विराट कोहली का जीत का प्रतिशत 66.66 है वहीं धोनी का केवल 60 प्रतिशत.साल 2009 से 2017 के बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 8 टी20 मुकाबले खेले गए थे जिसमें से टीम इंडिया को दो में जीत हासिल हुई थी. पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2018 के बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच 10 टी20 मैच हुए हैं जिसमें से भारत को नौ में जीत मिली है वहीं वेस्टइंडीज को केवल एक जीत हासिल हुई है.

About Author