उत्तराखंड दौरे पर आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट पर डोर- टू- डोर जन संपर्क किया।इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के लिए वोट मांगे। उत्तराखंड की ब्रह्मकमल टोपी पहने शिवराज सिंह चौहान ने वाहन से भी समर्थकों के साथ प्रचार किया।
इस दौरान उन्होंने कहा मेरे उत्तराखंड के भाई-बहनों, भांजे-भांजियों आपकी आत्मीयता और स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपने पारंपरिक टोपी पहनाकर और पुष्प वर्षा कर जो प्रेम और विश्वास जताया है। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। इससे पहले उन्होंने हरिद्वार के ग्रामीण विधानसभा में आयोजित जनसभा में भी संबोधित किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्हें सब मजाक में लेते हैं। देश में दो शो चल रहे हैं, पहला टीवी पर कॉमेडी विद कपिल शर्मा और दूसरा मोबाइल पर कॉमेडी विद राहुल गांधी।

More Stories
जिलाधिकारी ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल किये
ज्वालापुर क्षेत्र में देर रात टायर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हुआ
रिस्पना पुल से हरिद्वार बाईपास तक प्रस्तावित फोरलेन एलिवेटेड रोड की एसआइए रिपोर्ट तैयार