हरिद्वार। हरिद्वार की रानीपुर सीट से इस बार भेल श्रमिक नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर चौहान को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। राजबीर चौहान ने गुरुवार को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश प्रताप सिंह राणा भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले भेल स्थित उनके कार्यालय में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उसके बाद राजबीर चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन करने के बाद राजबीर चौहान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा सीट पर दो बार से बीजेपी के विधायक आदेश चौहान ने कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं। विकास के मुद्दे को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं। कल शिवालिक नगर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर जनसंपर्क अभियान तेज किया जाएगा। कांग्रेस इस बार उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी

More Stories
शंकराचार्य के समर्थन में कांग्रेस पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली
नितिन नवीन को भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर जिला कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया