हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा सीट के सिटिंग विधायक एवं चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राठौड़ पर लगे रेप के आरोप मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हरिद्वार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ एडवोकेट एवं समाजसेवी अरुण भदोरिया ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड और मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
अरुण भदोरिया ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी पत्र लिखकर पूछा है कि उन्होंने रेप के आरोपी विधायक सुरेश राठौड़ को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि इस बार चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी चुनाव में किसी आरोपी या अपराधी को अपना प्रत्याशी बनाएंगे तो उन्हें इस बारे में स्पष्ट करना होगा कि आखिर कौन से कारण रहे कि आपने किसी आरोपी या अपराधी को टिकट दिया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से भी इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आने के लिए इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
बता दें कि ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ ने अपनी पार्टी की ही नेत्री पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था और उसे जेल भिजवा दिया था। इसके बाद उस महिला नेत्री ने विधायक पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था बाद में महिला ने विधायक को अपना गुरु बताते हुए किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था और एक हलफनामा जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को दिया था। जिसके आधार पर पुलिस अधिकारी ने मामले में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी। बाद में महिला ने कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज करा दी और सीजीएम हरिद्वार ने एक बार फिर पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।खास बात यह है कि जिस महिला पुलिस अधिकारी ने पूर्व में मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाई थी दोबारा से वही महिला पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रही है। जिस को आधार बनाते हुए अरुण भदोरिया ने डीजीपी और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है कि इस तरह के मामलों से समाज के सामने महिला और राजनेताओं की छवि खराब हुई है, दोबारा से उसी ही महिला अधिकारी को जांच सौंप दी गई है जिसने पहले मामले में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी।
अरुण भदोरिया ने पूरे मामले की सच्चाई समाज के सामने लाने के लिए इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि सुरेश राठौड़ विधायक पर लगे रेप के मामले की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए उनके द्वारा सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। जिसको लेकर उन्होंने डीजीपी उत्तराखंड मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कल वह मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में भी रिट दायर करने वाले हैं।रेप के आरोपों से घिरे विधायक को इस बार भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ने चुनाव में इसे मुद्दा बना लिया है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने शिवालिक नगर कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर कई सवाल खड़े किए थे। यह मुद्दा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिससे विधायक सुरेश राठौड़ की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।
More Stories
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया