हरिद्वार वन विभाग में कर्मचारियों से डीएफओ की कथित अभद्रता से खिन्न पिथौरागढ़ के वन कर्मियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने डीएफओ को नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि हरिद्वार वन प्रभाग में तैनात डीएफओ लंबे समय से कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरिद्वार के आरोपित डीएफओ को नहीं हटाया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में पंकज पवार, अर्जुन धौनी, मनोज कुमार पांडेय, तब्बसुम बानू, रजत वर्मा, संदीप कुमार, कृष्णानंद जोशी, दीप चंद तिवारी, प्रेमा बर्फाल, ललित बिष्ट आदि शामिल थे।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया