प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की आधी रात एक बार फिर काशीवासियों को चौंका दिया। रात बारह बजे तक क्रूज पर ही भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद गोदौलिया चौराहा पहुंच गए।वहां कुछ देर पैदल टहलने के बाद विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए। वहां कुछ देर रहने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन भी देखने पहुंचे।
गोदौलिया बनारस की वही जगह है जहां की सूरत सबसे पहले बदली गई है। गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की सड़क को गुलाबी पत्थरों से बेहद आकर्षक रूप दे दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ की इमारतों को गुलाबी रंग में रंग दिया गया है। यही वजह है कि कुछ लोग इसे गुलाबी स्ट्रीट तो कुछ लंदन स्ट्रीट भी कहने लगे हैं।इसी गुलाबी स्ट्रीट की खूबसूरती को देखने पीएम मोदी रात साढ़े बारह बजे गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे। चौराहे से पैदल ही दशाश्वमेध घाट की तरफ निकले। इस दौरान कुछ लोगों के पास जाकर उनसे मुलाकात की और बातचीत भी की। विश्वनाथ गली तक जाकर वापस आए और गाड़ी में बैठकर बांसफाटक से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए। रात 12.40 बजे पीएम मोदी का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। करीब 15 से 20 मिनट तक वहां की लाइटिंग देखने के बाद पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गए।
रात एक बजकर 13 मिनट पर पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां का निरीक्षण किया। सीएम योगी के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म पर कुछ देर टहलते हुए साफ सफाई और अन्य चीजों को देखा। यहां के स्टाल को भी देखा। उस पर मौजूद दुकानदारों का अभिवादन भी किया।
More Stories
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत