हरिद्वार आने-जाने वाली ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है। रेलवे मुख्यालय के आदेश मिलने के बाद आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेनों में यात्रियों के लिए भोजन के इंतजाम करने की तैयारी की जा रही है।इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
मार्च 2020 में कोविड के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया था। अनलॉक होने के बाद रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन बनाकर शुरू की गई। लेकिन कोरोना के कारण ट्रेनों में भोजन की व्यवस्था बंद कर दी गई थी। रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए जारी की गई गाइडलाइन में घर से ही भोजन आदि लेकर चलने के दिशा निर्देश थे। ऐसे में कई यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के दौरान भोजन के लिए परेशानी उठानी पड़ जाती थी। लेकिन रेलवे की ओर से अब धीरे-धीरे यात्रियों को सहूलियत देने का कार्य किया जा रहा है। कुछ दिन पहले जहां रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटाकर किराया कम किया। फिर इसके बाद प्लेटफार्म टिकट की कीमत भी पूर्व की तरह 10 रुपये कर दी। अब इसके साथ ही ट्रेनों में भोजन की सुविधा को फिर से शुरू करने के लिए रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद हरिद्वार से चलने वाली ट्रेनों में भोजन की व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आईआरसीटीसी के अधिकारी बुकिंग के आधार पर ही कैटरिंग की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी में लगे हैं।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा