राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला योजना समिति के सामान्य चुनाव पर लगी रोक हटा दी है। हरिद्वार को छोड़ सभी जिलों में 18 नवंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने डीपीसी चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है।
कोविड-19 के चलते केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने 18 मार्च 2020 को डीपीसी चुनाव पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाई थी।
अब सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आयोग ने हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में मतदान के लिए 18 नवंबर की तिथि तय कर दी है। सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बतजे तक मतदान और इसके बाद मतगणना शुरू होगी। भट्ट ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा