राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन ने मनसा देवी परिसर में अवैध रूप से बनाए गए 13 कमरों को सील कर दिया है। बीते 30 अक्तूबर को सर्वे कर पार्क प्रशासन ने इन 13 कमरों को अपने कब्जे में ले लिया था।
शिवलोक कॉलोनी निवासी वासु सिंह ने पार्क प्रशासन को पत्र लिखकर मनसा देवी परिसर स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत की थी। जिसके आधार पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन की ओर से मनसा देवी मंदिर परिसर में पैमाइश कर अवैध निर्माण चिन्हित किया गया था। मंगलवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक डीके सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक हरिद्वार डिवीजन एलपी टम्टा, डीएफओ नीरज शर्मा, हरिद्वार वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी सहित पार्क के अधिकारियों की मनसा देवी परिसर में अवैध निर्माण को लेकर एक बैठक डीएफओ को कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें शिकायतकर्ता वासु सिंह को भी बुलाया गया। बैठक में शिकायतकर्ता वासु सिंह को मनसा देवी परिसर में हुए अवैध निर्माण के संबंध में अवगत कराया गया।
इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वन्य जीव प्रतिपालक एलपी टम्टा, हरिद्वार वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी आदि पार्क के अधिकारी मनसा देवी परिसर में पहुंचे। जहां पर 13 कमरों को सील कर दिया। हरिद्वार वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी ने बताया कि अवैध निर्माण में 11 अन्य दुकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे