हरिद्वार में तैनात एक पीआरडी जवान का शव इकबालपुर मार्ग पर मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार सुबह इकबालपुर मार्ग पर स्थित मीट की दुकान के पीछे एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली।
दुकान स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त पीआरडी जवान रामबीर (42) पुत्र सिंगारू, निवासी भक्तोवाली के रूप में हुई। मृतक हरिद्वार में पीआरडी जवान के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे