एसआईटी दिल्ली ने कुंभ 2021 कोविड-19 के मुख्य आरोपियों को पकड़ा

हरिद्वार. कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्ट घोटाले के मुख्य आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी ने दोनों आरोपियों शरत पंत और मल्लिका पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया.

मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के पार्टनर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच के संबंध में घोटाले का पर्दाफाश हुआ था, जिसके बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा. जून महीने में हरिद्वार कोतवाली में इस मामले में केस दर्ज कराया गया था. हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई में रहे इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

कोरोना की पहली लहर के बाद ही संपन्न हुए कुंभ 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए मेला स्थल सहित हरिद्वार की सीमाओं पर कई जगह कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गई थी क्योंकि गाइडलाइन के अनुसार कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य थी. स्वास्थ्य विभाग ने कुंभ में टेस्टिंग का ठेका मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ दिल्ली समेत कुछ अन्य लैब्स को दिया था. कथित तौर पर मैक्स कंपनी ने बड़े पैमाने पर फर्जी टेस्टिंग को अंजाम देकर सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाने का काम किया.इस मामले के पिछले अपडेट्स ये थे कि छह महीने पहले हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद से एसआईटी जांच कर रही थी. एसआईटी की एक टीम ने मैक्स कारपोरेट के शरत पंत और उसकी पत्नी मल्लिका पंत समेत नवतेज नलवा के खिलाफ भी गैर जमानती वॉरंट जारी किए थे और कुर्की के लिए मुनादी भी करवाई थी. आखिरकार पंत दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और खबरों की मानें तो दोनों को सोमवार दोपहर तक हरिद्वार लाया जाएगा.

इस मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ था जब एसआईटी टीम ने हरियाणा के भिवानी की डेलफिशा लैब के संचालक आशीष वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था. आशीष ने पूछताछ में जो बातें पुलिस को बताई थीं, उसके बाद पंत दंपति व हिसार की नलवा लैब के संचालक डॉ. नवतेज नलवा के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. फरार चल रहे तीनों आरोपियों की संपत्ति की कुर्की के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्ज़ी दी थी, जिस पर मंज़ूरी मिलने के बाद नोटिस चस्पा कर दिए गए थे.

About Author