उत्तराखंड में होगी इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना- अनिल बलूनी

उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना होगी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की इस मांग को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री आगामी 1 नवंबर को उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में उद्घाटन करेंगे।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने वीडियो मैसेज के द्वारा कहा हैं कि इंटरनेट एक्सचेंज से यह लाभ होगा कि हमारे इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी। दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से हमें नेट की सुविधा प्राप्त होगी। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी साथ ही उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी जो कि प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी।

About Author