उत्तराखंड से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन मौसम एक बार फिर से करवट लेना वाला है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय इलाको में भारी बारिश हो सकती है
इसके साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा रविवार और सोमवार के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक और सीनियर मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से शनिवार को भी पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग इसको लेकर पहले से ही एक्टिव हो गया है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक खासतौर पर 28 सितंबर तक उत्तर भारत के ज्यादातर प्रदेशों से मानसून चला जाता था, लेकिन इस बार मानसून की सक्रियता एक हफ्ते बाद तक जारी रही. इसका ही असर रहा कि है कि पिछले 4 से 5 अक्तूबर तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली. ऐसे में हर साल सामान्य तौर पर 1176.9 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 1153.4 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज हुई है. इस साल बागेश्वर में सबसे ज्यादा 2215.8 मिमी बारिश हुई, जोकि सामान्य बारिश 842.7 से काफी ज्यादा है. जहां हरिद्वार में सबसे कम 752 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य तौर पर हरिद्वार में 971.2 मिमी बारिश होती है. जहां तक राजधानी देहरादून में सामान्य से 11 फीसदी कम बारिश हुई. देहरादून में इस साल महज 1362.4 फीसदी बारिश हुई. जबकि देहरादून में 1524.6 मिमी बारिश होती है.
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा