हरिद्वार, 11 सितंबर लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
भीकमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पुलिस टीम शुक्रवार की देर शाम को शांति व्यवस्था बनाने को लेकर गश्त कर रही थी।
तभी बाखरपुर स्कूल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ नजर आया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया। मौके पर तलाशी लेने पर 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम राम पुत्र सुग्गन (19 वर्ष), निवासी ग्राम नगली, गजरौली, थाना हस्तिनापुर मेरठ बताया। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा